गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: भारत सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव रविशंकर के नेतृत्व में एक केंद्रीय टीम ने बुधवार को झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति निगम लिमिटेड के बहरागोड़ा स्थित गोदाम भवन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने गोदाम में चावल एवं गेहूं के भंडारण की स्थिति, स्टॉक रजिस्टर एवं विभागीय अभिलेखों की जांच की. संयुक्त सचिव ने स्टॉक रजिस्टर की स्थिति को देखकर संतोष प्रकट किया और जून, जुलाई एवं अगस्त माह के राशन के पूर्ण वितरण की पुष्टि भी की. टीम ने गोदाम में मौजूद अनाज की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था को भी जांचा.
निरीक्षण के क्रम में कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें ड्रेनेज सिस्टम एवं आंतरिक सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही गई. साथ ही गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर गोदाम की सुव्यवस्था सुनिश्चित करें. गोदाम परिसर की रंगाई-पुताई कराने का भी निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, अखंड आपूर्ति पदाधिकारी सत्यवान माईती सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे. संयुक्त सचिव ने स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सटीक रिकॉर्ड, समय पर वितरण और साफ-सुथरे भंडारण से जनता का भरोसा और मजबूत होता है.