Thursday, Aug 14 2025 | Time 04:33 Hrs(IST)
झारखंड


राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य बनीं रांची की पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा

राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य बनीं रांची की पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य नियुक्त किया है. इसे लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अनुशंसा के पश्चात मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के एनसीएसटी सेक्शन ने इस संबंध में पद जारी किया है. बता दें, यह पद केंद्रीय राज्य मंत्री के समकक्ष है.


 


बता दें, वर्तमान में डा. आशा लकड़ा बीजेपी पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी हैं. झारखंड में सशक्त आदिवासी महिला के रूप में उभरी आशा लकड़ा के कार्यक्षेत्र और आम लोगों के बीच उनकी अलग पहचान को लेकर केंद्रीय बीजेपी कमेटी ने उन्हें राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले साल 2022 में उन्हें देश के कई राज्यों में चुनावी रणनीतियों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. जिसमें उन्होंने अपनी सक्रियता दिखाई थी.

 


 

छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल और गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी सूझबूझ और राजनीतिक परिपक्वता से बीजेपी को बढ़त दिलाई. अब केंद्र सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी हैं झारखंड में आदिवासियों के शोषण के विरुद्ध उन्होंने मुखर होकर राज्य सरकार के समक्ष अपनी बातें रखीं, जिस पर सरकार खामोश रही. आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, मानसिक उत्पीड़न, दुष्कर्म आदि से संबंधित मामलों में भी आशा लकड़ा ने अपनी आवाज बुलंद की. 

 

वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से दी गई इस नई जिम्मेदारी के प्रति उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. सच्ची लगन, मेहनत और ईमानदारी से किए गए काम का ही प्रतिफल है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं. इसके बाद नई-नई जिम्मेदारी मिली, जिसे अपना कर्तव्य मानकर आगे वह आगे बढ़ते गई. उन्होंने कहा कि अब अब इस नई जिम्मेदारी को भी बेहतर ढंग से पूरा करने का प्रयास करूंगी. 


 

अधिक खबरें
विवादों की भेंट चढ़ा पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी, उद्घाटन स्थगित
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 9:01 PM

धनबाद के पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन विवादों से घिर गया है. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने निर्देश दिया था कि पुराना बाजार टोटो स्टैंड के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाएगा.

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की तात्कालिक मौसम चेतावनी, राजधानी रांची में एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 7:02 PM

रांची मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते राजधानी रांची में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात

आयुष्मान भारत योजनाओं की समीक्षा, अपर मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:45 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा, विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, एवं टाटा एआईजी, डेलोइट तथा एनआईसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

शराब घोटाला: आरोपी IAS विनय चौबे की याचिका पर हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई, अगली तारीख 14 अगस्त तय
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:31 PM

झारखंड शराब घोटाले में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त 2025 की तारीख निर्धारित की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में हुई, जहां विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी ने पैरवी की.

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर किया गया: बाबूलाल मरांडी
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:22 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदिवासी नेता को अपराधी बनाना हो या निर्दोष को दोषी साबित करना हो, पैसे लेकर जमीन पर कब्जा कराना हो या माफियाओं को सरेआम आतंक करने की खुली छूट देना हो, अपने शक के आधार पर किसी की आवाज को दबाने के लिए इनकाउंटर करना हो या खास वर्ग को छूट देकर आदिवासियों की हत्या करना कराना हो...इन सारे कार्यों का जिम्मा झारखंड पुलिस में अपराधी क़िस्म के कुछ लोगों ने अपने कंधे पर ले लिया है.