सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातु श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित सीसीएल के द्वारा यूथ फाउंडेशन के स्वास्थ्य मेला सह पोषण किट वितरण मेला कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में आने वाला भविष्य स्वस्थ हो इसके लिए हम काफी गंभीर हैं और इसके लिए हर गर्भवती मां व धात्री माता के साथ-साथ बच्चों के खानपान रहन-सहन, विचार विमर्श व अच्छे से देख-रेख करने की जरूरत है जिसको लेकर गर्भवती व धात्री माता के बीच पोषण किट का वितरण किया जा रहा है . जब हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे, मां स्वस्थ होगी तभी हमारा राष्ट्र स्वस्थ होगा . उन्होंने बताया कि हम सभी को मिलकर कुपोषण से लड़ना होगा और उसे दूर भगाना होगा यह हम सब की जिम्मेवारी है और जब स्वस्थ बच्चों की किलकारी पूरे देश में गूंजेगी तभी हमारा संपूर्ण राष्ट्र मजबूत होगा. वहीं विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा किए गए पल के परिणाम ही पोषण किट का वितरण किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा की गर्भवती माता व धात्री माता को एक संतुलित पोषण की आवश्यकता होती है जिसके लिए हजारीबाग सांसद ने अनोखी पहल की है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. इसके पूर्व डॉ नितीश कुमार द्वारा पोषण किट में उपलब्ध सभी सामग्री के संबंध में बताया गया तथा उसके उपयोग से संबंधित जानकारी दी गई.
कार्यक्रम का आयोजन सांसद के पहल पर सीसीएल द्वारा युथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से किया गया जिसकी शुरुआत अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं तुलसी पौधा में पानी देकर किया गया तथा महिलाओं के बीच पोषण कीट दिया गया. इसके अलावा रसदा सामुदायिक भवन और सांकुल बरवाटोला में विवाह बहुउद्देशीय सामुद्रिक सामुदायिक भवन का उद्घाटन हुआ .कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मण्डल प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति व संचालन राजीव द्वारा किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सीसीएल पोओ अजय कुमार, लोकसभा प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण सिंह ,रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, बीडीओ विवेक कुमार,लोकसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, बड़कागांव विधानसभा सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, बड़कागांव विधानसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, पीवीयूएनएल सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम अग्रवाल, मंडल प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, सतीश मोहन मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडेय राकेश सिंहा, सतीश मोहन सिंह , योगेश कुशवाहा,कुमेल उरांव, अमरेश सिंह, रंजीत पांडे, लक्ष्मी देवी, खुशबू सेंट्रिया ,अंजू ठाकुर कर्मचारी साव, सीसीएल नोडल पदाधिकारी रजत जयसवाल ,रोमित देराघवन, पंकज गुप्ता समेत सैकड़ो महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे.