देश-विदेशPosted at: मई 07, 2024 CBSE NEWS : अगर MARKS से हैं असंतुष्ट तो कर सकते हैं आवेदन, CBSE ने जारी की तिथि

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- CBSC नें कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं में मार्क्स वैरिफिकेशन को लेकर शेड्यूल जारी किया है. सीबीएससी ने आने वाले 20 मई तक दोनों कक्षाओं के नतीजे को जारी करने को लेकर आदेशित किया है. बता दें कि अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोइ तिथि निर्धारित नहीं की गई है. नतीजे जारी किए जाने के बाद मार्क्स से असंतुष्ट छात्र मार्क्स वैरिफिकेशन को लेकर ऑप्सन चुन सकते हैं. साथ ही छात्र अपनी उत्तपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं. इसके उत्तर के पूर्वमूल्यांकन को लेकर भी सुविधा दी जाएगी. मार्क्स वैरिफिकेशन की प्रक्रिया छात्रों के लिए एक निर्धारित समय सीमा तक ही रहेगी. समय खत्म होने के बाद किसी भी छात्रों के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा. मार्क्स वैरिफिकेशन की प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने की तारीख से चौथे दिन स्टार्ट कर दी जाएगी और 8वें दिन समाप्त कर दी जाएगी. उत्तपुस्तिका की फोटोकॉपी रिजल्ट घोषित होने से 19 वें 20वें दिन तक प्राप्त कर सकते हैं. कॉपी मुल्यांकन होने की प्रक्रिया रिजल्ट घोघित होने की तारीख से 25वें दिन तक चलेगी. बता दें कि इस वर्ष 39 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सीबीएससी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं.