न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सीबीएसई ने आज, मंगलवार (3 मई 2025) को कक्षा 10वीं की और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 12वीं बोर्ड में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा, वहीं 10वीं में प्रतिशत 93.66% पास हुए है. जो पिछले साल से थोड़ा अधिक है.
फिर लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली हैं. और लड़कों पछाड़ दिया हैं. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, और 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, 10वीं में इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-
सीबीएसई रिजल्ट पोर्टल पर जाएं: results.cbse.nic.in
"सीबीएसई कक्षा 10, 12 रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
अपना रिजल्ट देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
एसएमएस के जरिए रिजल्ट 2025 कैसे जांचें करें-
इसके साथ ही अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. उसके लिए अपने मोबाइल फोन पर CBSE10 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>
CBSE10 0153749 12345 4569 टेक्ट कर 7738299899 पर मैसेज भेजें.