Wednesday, May 7 2025 | Time 00:12 Hrs(IST)
राजनीति


क्या Election duty के लिए आपकी प्राइवेट गाड़ी ले सकता है प्रशासन, जानिये क्या है नियम

क्या Election duty के लिए आपकी प्राइवेट गाड़ी ले सकता है प्रशासन, जानिये क्या है नियम
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं मंगलवार को 93 सीटों पर मतदान हुए. लेकिन क्या आपको पता है कि चुनाव के दौरान आपके शहर का जिला प्रशासन आपकी गाड़ी पर कब्जा कर सकता है. जी हां, अपने सही पढ़ा, इसके लिए जिला प्रशासन के पास अधिकार होते हैं. तो जानिए क्या है ये नियम.

 

ये है नियम

बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में चुनाव से जुड़े काम के लिए वाहन और परिसर की मांग का प्रावधान है. आपको बता दें कि, धारा 160 की उपधारा 1 के खंड ख में कहा गया है कि 'किसी भी मतदान केंद्र तक या वहां से मतपेटियों के परिवहन या ऐसे चुनाव के संचालन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के सदस्यों के परिवहन या परिवहन के उद्देश्य से किसी जहाज या वाहन या जानवर की जरूरत होती है, तो संबंधित व्यक्ति से सरकार लिखित आदेश द्वारा ऐसे परिसर, वाहन, जहाज और जानवर की मांग कर सकता है.

 

कब नहीं ली जा सकती गाड़ियां

बता दें कि, धारा 160 की उपधारा 1 के खंड (ख) में इस बात का भी प्रावधान है कि प्रशासन आपकी गाड़ी किन परिस्थितियों में नहीं ले सकता है. इसमें कहा गया है कि किसी वाहन का इस्तेमाल किसी एजेंट या उम्मीदवार या फिर प्रत्याशी के चुनाव से जुड़े काम में  कानूनी तौर पर किया जा रहा है तो प्रशासन  इस उपधारा के तहत उसकी गाड़ी नहीं मांग सकता.वहीं धारा 160 की उपधारा 2 में साफ-साफ कहा गया है कि सरकार अथवा प्रशासन यह मांग संपत्ति के मालिक या वाहन मालिक संबोधित एक लिखित आदेश द्वारा करेगा और संबंधित व्यक्ति को इस आदेश को निर्धारित तरीके से मानना पड़ेगा. वहीं प्रशासन गाड़ी अधिग्रहण किये जाने की तारीख अथवा लौटाने की तारीख से एक महीने के अंदर ई-पेमेंट के जरिये इसका भुगतान किया जाएगा.

 

आप खुद भी इनकार कर सकते हैं जब..

बता दें कि प्रशासन वैसे तो पूरी कोशिश करता है कि पहले सरकारी और कमर्शियल गाड़ियों से काम चलाया जा सके. लेकिन अगर ये कम पड़ते हैं तब ही निजी वाहनों की बात होती है. कानून कहता है कि सरकारी आदेश पर आपको चुनाव के लिए अपनी गाड़ी देनी ही पड़ेगी, लेकिन अगर आपके पास  कोई वाजिब कारण है तो आप इसके लिए मना भी कर सकते हैं. जैसे अगर किसी व्यक्ति के पास एक ही वाहन हो, और उसके घर का काम उसी से चलता हो तब वो ऐसी स्थिति में आप इनकार कर सकता है. या फिर आपके घर में कोई क्रिटिकल मरीज हो, और गाड़ी एक हो तब भी ये किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको पहले दस्तावेज देना होगा.

 

अधिक खबरें
आदिवासी समाज वीरता और सामूहिकता का प्रतीक: शिल्पी नेहा तिर्की
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 5:49 PM

कैथोलिक आदिवासी पंचायत समिति के द्वारा संत जोसेफ स्कूल परिसर जमशेदपुर में सरहुल मिलन समारोह में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई . पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ सरहुल मिलन समारोह का आगाज हुआ. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि नई पीढ़ी को आदिवासी समाज की संस्कृति और परम्परा से अवगत होना जरूरी है. ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए. आदिवासी सभ्यता की पहचान आज विश्व भर में स्थापित है. ये बात और है कि आदिवासी समाज के इतिहास से संबंधित कोई दस्तावजे नहीं है. जान बूझकर इस इतिहास में मिलावट किया जा रहा है . आज कुछ लोग आदिवासी समाज को वनवासी बता कर मूल पहचान को धूमिल करने की कोशिश कर रहे है .

रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं – मंत्री इरफान अंसारी का भावुक संबोधन
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 5:37 PM

वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड, गौशाला चौक, रांची के परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उनके साथ झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. श्री बेला प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और चारों तरफ "We love you" की गूंज के साथ लोगों ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

नेता प्रातपक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, पुनः नियुक्ति हेतु नया संशोधित विज्ञापन जारी करने की अपील
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 5:14 PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रातपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उपर्युक्त विषयक के संदर्भ में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, काँके, राँची से दर्जनों वानिकी संकाय से स्नातक उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है, जो मूल रूप में संलग्न करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु आपको प्रेषित कर रहा हूँ.

पुर्व CM चंपाई सोरेन ने लव जिहाद को लेकर सरकार को घेरा, कहा- किस के संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 3:24 AM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज धनबाद की एक बेटी का एफिडेविट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उसके तथाकथित तौर पर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का जिक्र है. लगातार लव जिहाद कर रहे इन लोगों को कोई बताए कि झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा शादी करना वैध नहीं है. नीमडीह वाली बेटी की तरह ही, इस बार भी लड़की की उम्र 19 साल बताई जा रही है, जो संदिग्ध है. इन एफिडेविट्स में तस्वीर अथवा कोई भी प्रमाण पत्र नहीं लगा है, तो इस से क्या साबित होता है?

सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:27 PM

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह द्वारा अपहृत झारखंडवासी 5 श्रमिकों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस पत्र के माध्यम से महतो ने इस संकट की गंभीरता की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है और कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.