न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली की मौज-मस्ती की शुरुआत हो चुकी है. सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाना शुरू कर दिए है. वैसे तो होली 14 मार्च को है. लेकिन महीनों पहले से ही होली के रंग, मौज और मस्ती देखने को मिल रही है. आज यानी १३ मार्च को होलिका दहन है. कल सभी लोग होली का पर्व बड़े ही उत्साह से मनाएंगे. इस दिन लोग होली खेलने के साथ-साथ भांग भी पीते है. होली और भांग का काफी पुराना कनेक्शन है. ईद दिन लोग होली को मनाने के साथ-साथ खूब मौज-मस्ती करते है. लेकिन कई बार लोग होली में काफी ज्यादा भांग पी लेते है.
ज्यादा भांग का नशा करने के कारण कई लोगों के सेहत में काफी नुकसान होता है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या ज्यादा भांग पी लेने से किसी की मौत हो सकती है की नहीं? आइये आपको इस बारे में जानकारी देते है.
आपको जानकर यह हैरानी होगी कि ज्यादा भांग पीने से मौत होने के चांस काफी कम हो जाती है. जी हां आपने सही सुना.ऐसा इसलिए क्योंकि इसका नशा धीरे-धीरे उतरने लगता है. हालांकि कई बार जा ओग ज्यादा भांग पी लेते है तो वह अपने शरीर से नियंत्रण खो बैठते है. इसके एसे मे कई बार लोग अस्पताल ले जाने के कंडीशन में आ जाते है. अगर आप ज्यादा भांग पीते है तो इसका असर आपके दिमाग पर हो सकता है. भांग का सेवन ज्यादा करने से साइकोमोटर परफार्मेंस, याददाश्त में समस्या और यूफोरिया जैसी समस्याएं हो सकती है.
नोट: यह खबर सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. हम कैसे भी किसी भी व्यक्ति को नशा करने के लिए प्रेरित नहीं करते है.