न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के बेतिया से क्रूरता भरा मामला सामने आया हैं. 12 साल के बच्चे को पुलिस ने बस इसलिए पिटाई कर दी की उसने पुलिस को मामा कहा था. पिटाई की वजह से बच्चा बेहोश हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बच्चे के पिता ने इस मामले को लेकर दिआईजी से शिकायत कर इंसाफ की मांग की हैं.
ट्रैक्टर चालक को कहा मामा
घटना मतियारिया थाना क्षेत्र के शोरहवा भुस्की गांव की हैं. बच्चे का नाम गोलू है और वो खेल में रोपनी का काम कराकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान उसका ट्रैक्टर ड्राइवर उससे कुछ दूर आगे निकल गया. गोलू ने हंसते हुए आवाज लगाई 'मामा-मामा'. लेकिन दुर्भाग्य से उसी वक्त पुलिस की एक जीप पीछे से आ रही थी.
पीट-पीटकर मासूम को किया अधमरा
जीप में सवार पुलिसकर्मीयों ने यह मान लिया कि बच्चे उन्हें चिढ़ा रहा है. इसके बाद जीप से उतरकर ASI इन्द्रदेव यादव और अन्य पुलिसकर्मी गोलू पर टूट पड़े. गोलू बार-बार हाथ जोड़कर कहता रहा कि वह ट्रैक्टर चालक को मामा कह रहा था, न कि पुलिस को. लेकिन किसी ने गोलू की एक न सुनी. लात-घूसों और थप्पड़ों से पीट-पीटकर मासूम बच्चे को अधमरा कर दिया.
मामले की जांच जारी
बच्चे के शारीर पर चोट के गंभीर निशान हैं. गोलू के पिता मुन्ना पटेल ने DIG को लिखित शिकायत देते हुए कहा, बिहार में क्या अब मामा कहना भी अपराध हो गया हैं? सिर्फ एक शब्द बोलने पर मेरे बेटे को इतनी बड़ी सजा मिली. घटना के बाद स्थानिय लोगों में आक्रोश हैं. ग्रामीणों ने पुलिस लो इस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं. मामले की फिलहाल जांच हो रही हैं.