न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है टो अब उसका सुनहरा मौका आपके सामने हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर 400 वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 31 मई, 2025 तय की गई हैं.
इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. IOB की इस वैकेंसी में चयनित उम्मीदवारों को 85,920 रूपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी. साथ ही DA, HRA, CCA और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जो नौकरी को बेहद आकर्षक बना देती हैं. जो भी उम्मीदवार इस शानदार अवसर का फायदा उठाना चाहते है, वे IOB कि आधिकारिक वेबसाइट (
iob.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.