Saturday, Jul 27 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
 logo img
  • KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
  • KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
  • सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
  • सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
  • दुमका के हंसडीहा में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया, शरीर पर मिले जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस
  • लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
  • लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
  • CRPF Foundation Day 2024: आज सीआरपीएफ का 86वां स्थापना दिवस, जानें इस पुलिस बल का इतिहास
  • पाकुड़ में पुलिस और केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रों के बीच झड़प, दो पुलिस और कई छात्र घायल
  • बिहार,बंगाल व झारखंड के इन इलाकों को अलग किए जाने की मांग! ये हैं इसके पीछे का कारण
  • बिहार,बंगाल व झारखंड के इन इलाकों को अलग किए जाने की मांग! ये हैं इसके पीछे का कारण
  • हेरहंज में TSPC नक्सली संगठन का तांडव,दो हाइवा को किया आग के हवाले
  • शराब के दुकान के कुछ दूरी पर लगी पोस्टर में लिखा था "दिनदहाड़े इंगलिश बोलना सीखें" छात्र ने कर दी
झारखंड


बजट सत्र: पीमए मोदी ने कहा देश के बजट पर विश्व की नजर, जानिए और किन बातों पर हुई चर्चा

बजट सत्र:  पीमए मोदी ने कहा देश के बजट पर विश्व की नजर, जानिए और किन बातों पर  हुई चर्चा

न्यूज 11 भारत


रांची: संसद का बजट का पहला सत्र आज से शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट सत्र का पहला दिन महत्वपूर्ण है. सदन में तकरार तो होगी और होनी भी चाहिए. विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आया है और हम पूरी तरह मंथन करके देश के लिए अमृत निकालेंगे.

 

उन्होंने कहा कि देश के बजट पर विश्व की नजर है. बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं इसलिए दुनिया के कई देश हमें देख रहे हैं. हमारा लक्ष्य देश पहले-देशवासी भी होना चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. मोदी सरकार साल 2014 से अब तक कुल 9 बजट पेश कर चुकी है. इस साल 10वां बजट पेश होगा.  बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष महंगाई, चीन की सेना की घुसपैठ, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा ,राम रहीम की परौल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है. उन्होंने कहा, आज एक दिन बेहद महत्वपूर्ण है.

 

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी और उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और नारी सम्मान का भी अवसर है. इसके बाद पीएम ने कहा, दूर-सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी ये अवसर है.

 


 

पीएम बोदी ने महिला प्रघानता पर जोर देते हुए कहा कि हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक महिला हैं जो कल बजट पेश करने वाली हैं. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है. पीएम मोदी आगे बोले, 'भारत पहले, नागरिक पहले' की सोच को लेकर हम संसद के इस बजट सत्र को आगे बढ़ाएंगे.

 

मुझे उम्मीद है कि विपक्षी नेता संसद के समक्ष अपने विचार रखेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा, इस बजट सत्र में तकरार भी रहेगी लेकिन तकरीर भी होनी चाहिए. हमें विश्वास है कि हमारे विपक्ष के सारे साथी पूरी तैयारी के साथ बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे. 

 

आम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा बजट

 

बजट को लेकर पीएम ने कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा. दुनिया को जो आशा की किरण दिख रही है उसके लिए मुझे दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.

 

बता दें संसद के बजट सत्र का पहला भाग आज यानि 31 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. वहीं, बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. इस बीच 14 फरवरी से 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी. दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा.  31 जनवरी से 6 अप्रैल तक कुल 66 दिनों (छुट्टी मिलाकर) में कुल 27 बैठकें होंगी.

 

पहली बार राष्ट्रपति ने दोनो सदनो को किया संबोधन, जानिए किन बातों का किया जिक्र

 

पीएम के बाद महामहीम द्रौपदी मुर्मु ने दोनो सदनो को पहली बार संबोधित किया. राष्ट्रपति के आते ही पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया गया. वहीं अपने अभिभाषण में रार्ष्टपति ने कहा कि भारत में मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार है तथा यह सरकार बिना डरे बिना किसी दबाव के काम कर रही है.

 

इस दौरान महामहिम ने सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370 और तीन तलाक का भी जिक्र किया. मोदी सरकार को लेकर द्रौपइी मुर्मु ने कहा की यह मजबूत इच्छा शक्ति वाली सरकार है. इसके साथ ही रार्ष्टपति मुर्मु ने सरकार को लगातार दो बार मौका देने के लिए लोगों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है. जो मानवीय दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो. जहां गरीबी न हो और मध्यम वर्ग वैभव से युक्त हो. युवा समय से दो कदम आगे चलते हों, ऐसा भारत हो. 
अधिक खबरें
सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 2:41 PM

अपर न्यायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. बता दें कि सफाई कर्मचारी के साथ आरोपी अक्सर छेड़छाड़ करता था. एक दिन मौका पाकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले को लेकर रांची कोतवाली थाना में कांड संख्या 90/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 2:29 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने दिवंगत होमगार्ड जवान तारिणी कुमार ज्योतिषी के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश जारी किया है. बता दें कि वर्ष 2014 में होमगार्ड जवान तारिणी कुमार ज्योतिषी की ड्यूटी से लौटने के क्रम में मौत हो गई थी. जवान के परिजनों ने सरकार से अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की थी. पर अरकार के तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद तारिणी कुमार के बेटे राकेश कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आश्रित बेटे को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश दिया है.

लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 2:23 PM

अपर न्यायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में दोषी गौतम रविदास, संजय राम और राजू पांडे को 5-5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही सभी पर 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर सभी को 9 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. बता दें कि लूटकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी रातु थाना के द्वारा की गई थी और प्राथमिकी भी रातु थाना में ही दर्ज की गई थी.

केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के नेतृत्व में JMM की बैठक शुरु
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 1:19 PM

जेएमएम की बैठक सोहराय भवन में शुरु हो चुकी है. यह बैठक केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के नेतृत्व में किया जा रहा है. यह बैठक चतरा, लातेहार व पलामू के साथ की जाने की बात कही है.

कक्षा 8 की छात्रा ने स्कूल टीचर पर लगाया गलत नियत से छूने का आरोप, 2016 में इन्हीं हरकतों के कारण हुआ था तबादला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 11:44 AM

बालीडीह थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर बैड टच करने की लिखित शिकायत बालीडीह थाना से की. छात्रा ने बताया कि सोमवार को कक्षा में उसे रीडिंग के लिए बुलाया गया. इस दौरान उसे शिक्षक संजय कुमार ने गलत तरीके से छूआ. शिक्षक रुक रुक कर उसे गलत तरीके के बैड टच करता रहा. छात्रा ने बताया कि गुरुवार को उक्त शिक्षक की लिखित शिकायत स्कूल के प्रधा