न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी के पूर्व पार्षद असलम के भाइयों ने कोर्ट में किया सरेंडर कर दिया है. मो. अकबर उर्फ मुन्ना, मो. अकरम उर्फ राजू और मो. दिलावर ने कोर्ट में सरेंडर किया है. मारपीट और फायरिंग के इन सभी आरोपियों ने कोर्ट के दबाव में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि हिंदपीढ़ी युवक के साथ आरोपियों ने बर्बरतापूर्ण मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस ने इन सभी को अपने रडार में ले लिया था. सभी आरोपी पूर्व पार्षद असलम के भाई है. आरोपियों के घर की कुर्की-जब्ती का आदेश कोर्ट से जारी होने के बाद सरेंडर करने को विवश हुए हैं.
बता दें कि बीती 23 जनवरी को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी कलीम ने असलम सहित उसके भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई थी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें आरोप लगाया कि 22 जनवरी को मोजाहिद नगर निवासी पूर्व पार्षद व उसके भाइयों ने मिलकर इरशाद उर्फ अप्पू पर जानलेवा हमला किया था. साथ ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ था.