झारखंडPosted at: दिसम्बर 06, 2024 CUJ के बाहर उतरी पुलिस फोर्स, छात्रा के समर्थन में बैठे छात्र-छात्राओं ने खत्म किया प्रोटेस्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारी हंगामे के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उतार दी गई है. पुलिस फोर्स की उपस्थिति में प्रोटेस्ट कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग को सुना जा रहा है. प्रोटेस्ट कर रहे विद्यार्थी छात्रा के साथ हुई घटना के बाद उसपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर CUJ के प्रशासक छात्र-छात्राओं से बात कर रहे हैं.
छात्रा के समर्थन में बैठे छात्र-छात्राओं ने प्रोटेस्ट खत्म किया. पुलिस और CUJ के प्रशासक के आश्वासन के बाद प्रोटेस्ट खत्म हुआ. मगर लड़के के समर्थन में खड़े छात्र-छात्राओं के साथ अभी भी वार्ता चल रही है.