Sunday, Jul 20 2025 | Time 03:53 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


धनबाद: राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र हुआ रद्द, फर्जीवाड़े के आरोप में बढ़ी मुश्किलें

धनबाद: राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र हुआ रद्द, फर्जीवाड़े के आरोप में बढ़ी मुश्किलें

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: धनबाद जिले के राजगंज थाना की प्रभारी और 2018 बैच की सब-इंस्पेक्टर अलीशा कुमारी की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपा नंद झा के आदेश पर उनका पिछड़ा वर्ग (OBC) जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया हैं. इस आदेश की प्रति जिला कल्याण पदाधिकारी को भी भेज दी गई हैं. 

 

अलीशा कुमारी के जाति प्रमाण पत्र को हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता प्रदीप कुमार रे ने फर्जी बताते हुए चुनौती दी थी. कोर्ट के निर्देश पर मामले की गहन जांच हुई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं. विजिलेंस सेल की रिपोर्ट में सामने आया कि अलीशा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल व्यवसायी है और उन्होंने झारखंड के जामताड़ा जिले के डुमरी में जमीन खरीदी थी. यहीं एक मकान भी लगभग 10 साल पहले बनाया गया. हालांकि मूल रूप से उनका परिवार बिहार के नवादा जिले का निवासी हैं.

 

अलीशा कुमारी ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जो दस्तावेज जमा किए, उनमें जमीन की रजिस्ट्री और लगान रसीद में उनके दादा का नाम स्व. रघुवीर प्रसाद अग्रवाल बताया गया था. जबकि वंशावली में नंदकिशोर भगत को दादा और भुवनेश्वर प्रसाद को उनके बेटे के रूप में दर्शाया गया हैं. इन दोनों जानकारियों में मेल नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र को फर्जी मानते हुए रद्द कर दिया गया. अलीशा इससे पहले गढ़वा और हजारीबाग जैसे जिलों में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. 

 

अधिक खबरें
हाईकोर्ट से सांसद ढुल्लू महतो को राहत, 675 करोड़ की संपत्ति पर दायर PIL खारिज
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:04 PM

शुक्रवार को धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. अदालत ने उनके खिलाफ संपत्ति की जांच को लेकर याचिका ख़ारिज कर दी हैं.

धनबाद: राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र हुआ रद्द, फर्जीवाड़े के आरोप में बढ़ी मुश्किलें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:18 AM

धनबाद जिले के राजगंज थाना की प्रभारी और 2018 बैच की सब-इंस्पेक्टर अलीशा कुमारी की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपा नंद झा के आदेश पर उनका पिछड़ा वर्ग (OBC) जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया हैं. इस आदेश की प्रति जिला कल्याण पदाधिकारी को भी भेज दी गई हैं.

धनबाद और हजारीबाग के DC को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, विभाग ने जारी की सूचना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:24 PM

पायुक्त, धनबाद के पद पर पदस्थापित IAS आदित्य रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, उपायुक्त, हजारीबाग के पद पर पदस्थापित IAS शशि प्रकाश सिंहअगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, हजारीबाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

अजब गजब: झारखंड में 802 बोतल शराब गटक गए चूहे, ढक्कन कुतर और पुंछ से चाट गए !
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:16 PM

शराब घोटाले के लिए चर्चा में रहे झारखंड में अब नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद बिक्री निजी हाथों में जाने वाली है. इससे पहले दंडाधिकारियों की उपस्थिति में दुकानों के स्टाक का मिलान हो रहा है. इसी क्रम में धनबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बलियापुर और प्रधानखंता की शराब की दुकानों में 802 बोतल शराब स्टाक से कम मिलीं. कुछ खाली बोतलें मिलीं, जिनके ढक्कन कुतरे हुए थे. जब पूछा गया तो दुकान का संचालन करने वालों का उत्तर सुन सभी भौचक रह गए. उनका कहना था कि बोतल की शराब चूहे गटक गए हैं.

अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान छत तोड़कर डॉक्टर के ऊपर गिरा कुत्ता, मच गया हड़कंप
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 2:35 AM

धनबाद के रेलवे अस्पताल में एक अजीबो-गरीब घटना हुई, जब ऑपरेशन के दौरान छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे. अचानक फॉल्स सीलिंग का एक टुकड़ा और कुत्ता ऑपरेशन थिएटर में गिर पड़े,