न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: झरिया के इंदिरा चौक के पास एक बार फिर जमीन धंसने की घटना सामने आई है. लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार की सुबह बीसीसीएल एरिया 10 के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा चौक के समीप जमीन अचानक धंस गई. इस धंसान में एक 407 वाहन पूरी तरह जमीन के भीतर समा गया.
बताया जा रहा है कि 407 वाहन गैरेज के पास खड़ा था, तभी अचानक धरती फट गई और वाहन देखते ही देखते जमींदोज हो गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सड़क किनारे रह रहे दुकानदार और स्थानीय लोग दहशत में हैं. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए.
2017 में हो चुकी है बड़ी दुर्घटना
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भी इसी स्थान पर बड़ा हादसा हुआ था. बबलू खां नामक गैरेज मालिक और उनके पिता-पुत्र उस वक्त जमीन धंसने में समा गए थे. उस समय एनडीआरएफ और माइनिंग रेस्क्यू टीम ने कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिल सका.