झारखंड » बोकारोPosted at: जून 30, 2025 बोकारो: शिवप्रिया इस्पात उद्योग विस्फोट मामला, अस्पताल में श्रमिक का इलाज के दौरान मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के शिवप्रिया इस्पात उद्योग में हुए हादसे में घायल मजदूर अखिल कुमार की बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कल अगले सुबह धमन भट्टी में विस्फोट होने के बाद अखिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस विस्फोट में लखन टुडू नाम का एक मजदूर भी घायल हुआ था, इसका इलाज चल रहा है. मृतक के भाई विनीत कश्यप ने प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है विनीत का कहना है कि कल सभी लोग तस्वीर खिंचाने के लिए आए, आज सुबह से गुहार लगाई जा रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. विनीत ने बताया कि संयंत्र पूरी तरह से जर्जर है और मजदूरों को गेट पास और किसी भी तरह सुरक्षा किट भी उपलब्ध नहीं कराया जाता था ऐसे में सभी कारखाने की जांच होनी चाहिए। मृतक मजदूर पेटरवार थाना क्षेत्र के बांदा स्थित डूमर जकरी गांव का रहने वाला था। परिजनों ने मुआवजा और प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है.