Saturday, May 3 2025 | Time 06:47 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


बोकारो डकैती कांड का खुलासा, सभी डकैत गिरफ्तार

बोकारो डकैती कांड का खुलासा, सभी डकैत गिरफ्तार
सुरेंद्र प्रसाद/न्यूज़11 भारत 

बोकारो/डेस्क: बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने महज तीन दिनों में गुंजारडीह गांव में हुई डकैती कांड का खुलासा कर दिया है. इस सिलसिले में पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से डकैती के दौरान लूटे गए सामान और दो बाइक भी बरामद किए गए हैं.

 

बता दें कि घटना 27 जून को हुई थी, जब शांति देवी के घर में डकैती की गई थी. एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया, जिसने स्थानीय सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया.

 

पूछताछ के बाद, गिरफ्तार लोगों ने खुलासा किया कि रामगढ़ के तीन अपराधी भी इस घटना में शामिल थे. इसके बाद, पुलिस ने रामगढ़ में छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बोकारो जिले के गुड्डू रवानी, मिथुन कुमार महतो और संजय कुमार कोड़ा और रामगढ़ जिले के अमन कुमार चौहान, दुलाल चंद्र कुमार और मिथुन करमाली शामिल हैं.

 


 

बोकारो जिले के अपराधियों ने रामगढ़ जिले के अपने साथियों को डकैती वाले घर का पता बताया था. पुलिस ने घटना से लूटे गए मंगलसूत्र, मोबाइल, सोने के कान की बाली, पैसा और गुल्लक भी बरामद कर लिया है.
अधिक खबरें
पेटरवार में विभाग की लापरवाही से दो मवेशी की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 6:03 PM

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतकी पंचायत स्थित पतकी पुनर्वास में गुरुवार रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक घटना में दो मवेशियों की मौत हो गई.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने मृतक पॉलिसीधारक के परिवार को दिया 5 लाख रुपये का दावा, आर्थिक सहायता से परिजनों को मिली राहत
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 5:58 PM

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के बुंडू गांव निवासी स्व. संदीप सिंह, पिता कृष्णा सिंह ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की स्मार्ट प्लेटिना एश्योर्ड पॉलिसी ली थी, जिसमें उन्होंने पचास हज़ार रुपये का एक प्रीमियम भरा था. दुर्भाग्यवश, प्रीमियम भरने के ठीक छह माह बाद उनका निधन हो गया.

तेनुघाट व्यवहार न्यायलय चेक बाउंस को लेकर शंकर तुरी को 6 महीने और 10 लाख रुपए जुर्माने की सुनाई सजा
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 5:54 PM

नुघाट व्यवहार न्यायलय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला ने चेक बाउंस के दोषी पेक नारायणपुर थाना अंतर्गत हरलाडीह शंकर तुरी को छह महीने सजा और दस लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई. बताते चलें कि कांड के परिवादनी बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत नेशन हाट निवासी पुष्पा देवी ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम के न्यायालय में 2022 में एक परिवाद पत्र दाखिल कर बताया था कि अभियुक्त शंकर तुरी को उसके मां की इलाज और बेटा को नौकरी के लिए देश से बाहर भेजने के लिए 7 फरवरी 2022 को सात लाख रुपए की दोस्ताना कर्ज की मांग की

इनामी नक्सली फुलटू को रिम्स ने कैदी वार्ड में भर्ती करने से किया इनकार
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 7:53 AM

मुठभेड़ में इनामी नक्सली फुलटू को बेहतर इलाज के लिए बोकारो से रांची रिम्स रेफर किया गया. वहीं, नक्सली फुलटू को रिम्स ने कैदी वार्ड में भर्ती करने से इनकार कर दिया

गांव की मिट्टी से निकली प्रतिभा, पत्रकारिता में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त कर रचा कीर्तिमान
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 9:47 PM

अगर इरादे बुलंद हों तो रास्ते खुद बन जाते हैं. इस कहावत को साकार किया है बोकारो जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र पेटरवार निवासी राज किशोर शर्मा ने.उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर (मास्टर्स) की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प