झारखंडPosted at: जुलाई 16, 2025 कारगिल युद्ध के हीरो सेवानिवृत्ति फौजी का मिला शव, परिजन हत्या की जाता रहे आशंका
शरीर पर जगह जगह चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी
प्रशान्त/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडई कला गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स का शव पुल के नीचे नदी से बरामद किया गया. मृतक की पहचान डंडई निवासी कारगिल युद्ध के हीरो सेवानिवृत आर्मी अर्जुन सिंह के रूप में हुई है.
परिजनों के अनुसार अर्जुन सिंह बिते शाम से लापता थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गई तो पुल के नीचे पानी में उनका शव मोटरसाइकिल समेत पाया गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मृतक के भतीजे आलोक सिंह ने मांग की है कि एक विशेष मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाए और हत्या की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है. गांव में घटना को लेकर मातम और आक्रोश दोनों का माहौल है.