पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में गांव के युवक अवधेश उरांव की शव कुआं में तैरता हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गम्हरिया निवासी अवधेश उरांव (उम्र लगभग 36) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, अवधेश बुधवार रात 12 बजे के करीब घर से निकले थे और उसके बाद से ही लापता थे.
अवधेश के घर से जाने के बाद से ही परिजन उसकी काफी खोज बिन की लेकिन उनका कोई लेकिन कही पता नही चला आज सुबह जब कुछ ग्रामीण पूना भगत के कुएं पर पानी भरने गए, तो उन्होंने कुएं के अंदर एक शव देखा. खबर आग की तरह फैल गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त अवधेश उरांव के रूप में हुई. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस हत्या या आत्महत्या मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएग. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.