न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कांके डैम इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात कका खुलासा हुआ, जहां मुंडन के दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर रमेश उरांव नाम के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. मौजूदा लोगों ने घायल रमेश को तुरंत रिम्स भर्ती करवाया लेकिन उसकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज हत्या के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है और इसे लेकर लोग कांके सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले में गोंदा थाना, कांके थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
रांची के गांधी नगर के पास सड़क जाम के दौरान कांके और गोदा थाना की पुलिस मौजूद रही. वे सभी लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैं.