प्रमोद कुमार?न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: जिले के ब्लड बैंक में खून की कमी की समस्या को दूर करने को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर सभी प्रखंडों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लातेहार ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लगभग 5 घंटे चले रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान मात्र दो यूनिट ही रक्तदान हो पाया. रक्तदान शिविर के कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से कैंप के आयोजन को लेकर किसी भी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया गया और न ही स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रक्तदान को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाई ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान प्रखंड के रेड क्रॉस के सदस्य और कोई प्रशासनिक अधिकारी जानकारी के अभाव में शामिल नहीं हुए. उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित पूरे जिले के रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सबसे कम रक्तदान बरवाडीह में आयोजित केम्प में हुआ जो काफ़ी चिता जनक है. ब्लड बैंक के टीम के विनय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देश पर हमारी टीम रक्तदान शिविर का आयोजन करने बरवाडीह पहुंची पर जिसमे मात्र दो यूनिट ही रक्त का सग्रह हुआ जिसमे एक यूनिट रक्तदान रंजन कुमार सिंह ने एक्सचेंज करने को लेकर किया गया जबकि दूसरा रक्तदान अंतिम समय में स्वास्थ्य कर्मी श्रवण कुमार ने किया.
यह भी पढ़ें: गांडेय के मरगोडीह गांव में झारखंड आंदोलनकारी धनेश्वर मंडल की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई