न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: आज का दिन फिल्म देखने वाले दीवानों के लिए बेहद ही खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस खास दिन मौके पर आप सिर्फ 99 रुपय में सारी सिनेमाघरों में न्यू रिलीज फिल्मों का आंनद उठा सकेंगे. यही कारण है की इस दिन का इंतजार हर किसी को रहेता है. हर कोई अपनी-अपनी मन पसंदीदा फिल्में देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें, पिछले वर्ष इस योजना से MAI को काफी फायदा हुआ था और इसकी सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी इसका आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. तो अब जानते है आप इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकेंगे.
ऐसे करें टिकट बुक
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर आप अपनी पसंदीदा फिल्मों के टिकट BookMyShow, PTM और आधिकारिक सिनेमा श्रृंखला वेबसाइटों से महज 99 रुपये में फिल्म देखने के लिए बुक कर सकते है. राष्ट्र सिनेमा दिवस के अवसर पर इस योजना के द्वारा 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्में दिखाई जाएंगी. इस योजना में PVR, Inox, Cinepolis, Mirage and Delight CityPride, Asian, Mukta A2, Movie Time, Wave, M3K और थिएटर शामिल है.
फूड आइटम्स में डिस्काउंट
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की सिर्फ फिल्म की टिकट में ही छूट मिलेगी लेकिन आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं, क्योंकि अब इस मौके पर फूड आइटम्स के में भी छूट दी गई है. जानकारी दें, की नेशनल सिनेमा डे के मौके पर PVR ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी जैसे खाद्य पदार्थों का भी आनंद उठा सकते हैं, वो भी सिर्फ 99 रुपये से शुरू होगी.