प्रमोद कुमार/न्यूज11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज ने पंचायत व रोजगार सेवक व अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने बारी-बारी से पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास, बिरसा हरित क्रांति योजना,आम बागवानी,आपूर्ति,कृषि गड्ढा खोदो अभियान आदि योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की.
बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य में तेजी लाएं.
कहा कि पंचायत में चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर क्लोज करें. साथ ही रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि सभी पुराने योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए क्लोज करें.व सभी पंचायत सचिव जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन अनावश्यक लंबित नहीं रखेंगे. सभी आवेदनों का त्वरित एवं नियमानाकुल निष्पादन करेंगे.इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अबुआ आवास योजनाओं 23-24, एवं 24-25 के लंबित आवास को ससमय पूर्ण करने निर्देश भी दिया.
जिन लाभुकों ने राशि लेकर काम नहीं किया है उन्हें नोटिस निर्गत करें अथवा राशि वापसी की प्रक्रिया का पालन करें.सभी पंचायत सचिवों को इस वर्ष अत्यधिक वर्षापात के मद्देनजर ऐसे ग्रामीण जिनका कच्चा मकान है, गिरने या क्षतिग्रस्त की संभावना है, उन्हें नजदीक के पक्का भवन में शिफ्ट करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपूर्ति पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.