झारखंडPosted at: जुलाई 15, 2024 20 जुलाई को होगी BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड भाजपा की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में आयोजित होगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे. इस प्रदेश कार्यसमिति बैठक में 25 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी सात मोर्चो के पदाधिकारी, कार्यसमिति सहित विभाग और प्रकोष्ठ के सूचीबद्ध कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित वृहद कार्यसमिति बैठक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा.