झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2024 झारखंड विधानसभा की कई सीटों पर BJP के प्रत्याशी पहले ही घोषित किए जाएंगे: हिमंता बिस्वा सरमा
दो दिवसीय झारखंड प्रवास के बाद गुवाहाटी लौटे असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपने दो दिवसीय झारखंड प्रवास के बाद असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा विशेष विमान से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने बयान देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा की कई सीटों के प्रत्याशी पहले ही घोषित किए जाएंगे. बीजेपी पूरी मजबूती और दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह दो दिवसीय प्रवास पर फिर झारखंड आऊंगा.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वायनाड में हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. पर राहुल गांधी ने कभी इसके बारे में नहीं बोला है, जबकि राहुल गांधी यहां से सांसद रह चुके हैं. उन्हें यहां के लोगों के प्रति चिंता नहीं है. दूसरी ओर वह राजनीतिक पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब राहुल गांधी देश के साथ उस रहस्यमयी फार्मूला को साझा करेंगे जिसके ज़रिए जाति पूछे बिना जाति जनगणना हो सकती है.