झारखंड » रामगढ़Posted at: जून 13, 2025 भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने अहमदाबाद प्लेन हादसे पर जताया शोक
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे की खबर से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. झारखंड के बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की. विधायक ने कहा कि हम सभी इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस तरह की घटनाएं हृदय को झकझोर देती हैं. इस घटना से कई परिवार उजड़ गए उनके परिजनों को इस दुखदाई समय में ईश्वर शक्ति दे.