झारखंडPosted at: जून 29, 2025 तालाटांड़ पंचायत के जंगल में हुआ वज्रपात, कोई हताहत नहीं
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू /डेस्क: तालाटांड़ पंचायत के कटुआ कोचा जंगल में रविवार की शाम को वज्रपात हुआ. हालांकि, इससे कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जाता है कि जंगल में वज्रपात होने के बाद जंगल से काफी देर तक धुंआ उठते नजर आया. जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गया. लोगों ने संभावना जताई है कि निश्चित रूप से किसी बड़े पेड़ में वज्रपात हुआ है. तभी इतना अधिक धुआं हुआ.