न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार एवं उनके अफ़सरों द्वारा षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लगातार हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे, चाहे हमें इसकी जो भी कीमत चुकानी पड़े.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एवं अपने परिवार के खिलाफ साजिश की आशंका जताई हैं. उन्होंने कहा "भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार हम आवाज उठाते रहे है, इसलिए मुख्यमंत्री के सबसे चहेते एवं करीबी अफसर के द्वारा षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2013 में झारखंड के शिकारीपाड़ा में भी रची गयी थी. साजिश के उस समय भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही थे. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में हो रही लूट के खिलाफ हम हमेसा आवाज उठाते रहेंगे. चाहे इसकी कितनी भी कीमत चुकानी पड़े.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि डर बाबूलाल मरांडी को नहीं हैं. डर सरकार को हैं. अब सरकार इतनी डर गई है, उनके खिलाफ साजिश रचने लगी, जिस तरीके से पत्थर बालू अवैध खनन, जेपीएससी, जेएसएससी में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य कर रहे हैं. मुखर होकर बोल रहे हैं. सरकार को बेनकाब कर रहे हैं. इसलिए इन पर झूठे एवं अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दी है लेकिन बाबूलाल मरांडी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि सरकार चाहे कुछ भी कर ले वह डरने वाले नहीं हैं.