न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क :भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य और मंडल प्रभारी विद्या बड़ाईक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया. इस अवसर पर उन्होंने सहयोग विलेज के बच्चों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशी साझा की.
विद्या बड़ाईक ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और उन्हें फल वितरित किए. इस कार्यक्रम में बड़ाईक ने बच्चों को बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस खुशी के मौके पर हम सब मिलकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी. उन्होंने "हैप्पी बर्थडे टू यू" गाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं. इस आयोजन से न केवल बच्चों का उत्साह बढ़ा, बल्कि उनकी खुशी भी दोगुनी हो गई.
विद्या बड़ाईक ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और हमें उनके कार्यों और नेतृत्व से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस प्रकार के आयोजनों से हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और सच्चे उत्साह से देश की तरक्की में योगदान देने की प्रेरणा मिलती है.