शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है. इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी.
भागलपुर के भामाशाह चौक से भाजपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च निकला जो स्टेशन चौक तक गया. इस मार्च का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष साह ने किया.
संतोष साह ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदुओं को निशाना बनाया है वह सिर्फ एक समुदाय पर ही नहीं पूरे हिंदू धर्म पर हमला है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं. जब तक एक-एक आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता तब तक हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चैन से नहीं बैठेंगे.
भागलपुर के साथ-साथ देशभर में इस हमले के विरोध में आक्रोश देखा जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी.