झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2025 शराब घोटाला मामला: प्रिज्म होलीग्राफी का एमडी विधु गुप्ता को ACB की विशेष कोर्ट में किया जा रहा पेश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्यूरिटी फिल्म्स pvt Ltd के प्रबंधक निदेशक विधु गुप्ता को कोर्ट लाया गया हैं. उन्हे एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं.
बुधवार को ACB ने किया गिरफ्तार था. बता दें कि मई 2022 में शराब के बोतलों में होलोग्राफी आपूर्ति का ठेका मिला था. छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी और कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के मदद से झारखंड में काम मिला था. 35 पैसे के दर से 52 करोड़ की होलोग्राम की आपूर्ति की. विधु गुप्ता के खिलाफ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में नोएडा के कासना थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस पूरे मामले में यह 8वीं गिरफ्तारी है.