देश-विदेशPosted at: अगस्त 16, 2024 17 अगस्त को दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी ने कल 17 अगस्त को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री भी शामिल होंगे. इस बैठक की अगुवाई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.
इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिया जाएगा. नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से पहले यह अभियान पूरा किया जाएगा. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन के प्रभारी महासचिव और प्रदेशों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. लंबे समय से चर्चा है कि अध्यक्ष के औपचारिक चुनाव पहले भाजपा एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है.