रांची में BJP के मंडल अध्यक्षों की बैठक, जनता के मुद्दों से सीधे जुड़ें कार्यकर्ता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कमल खिलाने का संकल्प लेकर आज बीजेपी ने पूरी तरह शंखनाद कर दिया है. मिशन झारखंड पर बीजेपी का मंथन जारी है और राज्य के 521 मंडल अध्यक्षों के साथ राज्य के दिग्गज नेताओं की बैठक चल रही है. असम के सीएम और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रांची में मौजूद हैं. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य कई सीनियर्स लीडर भी लगातार मंडल अध्यक्षों के जीत का मंत्र दे रहे हैं. मिशन झारखंड में जुटी बीजेपी के मंडल अध्यक्षों की बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर ही विशेष मंथन हुआ. वहीं चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंडल अध्यक्षों को संबोधित किया. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ बूथ जीतो, झारखंड जीतो का संकल्प लिया गया.
मईंया योजना पर साधा हिमंता ने निशाना
चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बैठक के दौरान बीजेपी के तमाम नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ भी नहीं है. यही वजह है कि, JMM के नेता सिर्फ मंईयां योजना की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, महिला और युवाओं के सम्मान को लेकर बीजेपी बड़ी योजना लाएगी. हेमंत सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया यहीं कारण है कि चुनाव की घड़ी आ जाने के बाद JMM और कांग्रेस किसी भी सफल योजना की बात नहीं कर रही केवल मईंय़ा योजना पर जनता का ध्यान लाना चाहती है.
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव की घोषणा
झारखंड में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी की कोशिश राज्य में कमल खिलाने की है. और फिर से सत्ता में वापसी की है. इधर दूसरी तरफ हरियाणा और जम्मू कश्मीर में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है जिससे कयासों के बाजार गर्म होने लगे हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी एक साथ चुनाव कराने की संभावना तेज है. झारखंड में पंचम विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2024 तक है.
सारी योजनाएं फेल, इसलिए मईंया योजना पर निर्भर सरकार- हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि राज्य सरकार की बात करें या JMM और कांग्रेस की उन्होंने विगत 4 साल 8 माह में कुछ खास नहीं किया. इनकी सारी योजनाएं चाहे पेट्रोल सब्सिडी योजना है, अबुआ आवास हो या अन्य कोई योजना उसकी सफलता के लिए बोलने को इनके पास कुछ भी नहीं है. यही कारण है कि चुनाव के पहले केवल मईंया योजना की बात कर रहे हैं, महिला कल्याण के लिए बीजेपी कृतसंकल्प है.
बूथ जीतने के मंडल अध्यक्षों को जीत का मंत्र: बाबूलाल मरांडी
बूथ जीतने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ साथ मंडल अध्यक्षों को विशेष मार्गदर्शन दिया जा रहा है. जनता के बीच जाकर मुद्दों पर काम करने का लक्ष्य रहता है बीजेपी का. बीजेपी केवल लोकलुभावन वादे नहीं करते बल्कि जनता के मुद्दों के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करते हैं.