झारखंड के स्वास्थ्य, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज विधानसभा में ऐतिहासिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल अब झारखंड के महानायक, गरीबों और वंचितों की आवाज़ रहे शिबू सोरेन के नाम पर स्थापित होगा. इस संस्थान का नाम होगा – "शिबू सोरेन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SSIMS)".