झारखंडPosted at: सितम्बर 28, 2020 अमर शहीद भगत सिंह की जयंती, पीएम मोदी और अमित शाह ने द्वीट कर दी श्रद्धांजलि
भगत सिंह की जयंती पर कोटि-कोटि नमन

अंग्रेजी हुकूमत से देश की आजादी के लिए चले राष्ट्रवादी आंदोलनों में भगत सिंह का नाम सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में आता है. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को अविभाजित भारत में लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. उनका पैतृक गांव खट्कड़ कलां है जो पंजाब (भारत) में है. भगत सिंह के विचार बेहद उल्लेखनीय हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद उनके क्रांतिकारी विचारों का पता चलता है. भगत सिंह के विचार युवाओं में देशप्रेम और क्रांति की प्रेरणा देते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन. भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे. अमित शाह के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं, राजनीतिक दलों के ट्विटर हैंडल और अन्य हस्तियों ने भी भगत सिंह को जयंती के मौके पर याद किया.