न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वेटरनरी कॉलेज के संबंधित कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 10 किलोमीटर क्षेत्र में सर्विलांस जो बनाया गया है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से एक ही पैटर्न में मुर्गियों की मृत्यु हो रही थी. इसके लेकर वेटनरी कॉलेज द्वारा जांच के लिए भेजे गए सैंपल के रिजल्ट से फार्म में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है. बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन निदेशालय ने सभी जिले को निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि चाइनीस एक्सपेरिमेंट मुर्गियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. दरअसल बीते कई दिनों से लगातार मुर्गियों की मृत्यु हो रही थी. इसके बाद विभाग ने सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भोपाल भेजा था. जांच में h5 n1 यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी ने अलर्ट में रहते हुए एहतियात बरते जाने की बात कही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अनयूजुअल मोरालिटी की वजह से सैंपल भेजे गए थे और अब इसकी पुष्टि हो गई है कि h5n1 यानी बर्ड फ्लू है जिसके बाद बाकी की जो मुर्गियां हैं उन्हें कलिंग यानी नष्ट किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि उनके द्वारा फिर वायरस फैल ना जाए. उन्होंने आगे बताया कि यह खास किस्म की मुर्गियां हैं, जिनमें बर्ड फ्लू पाया गया है इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं और पूरे परिसर को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू की पुष्टि की वजह से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है लेकिन जिला पशुपालन पदाधिकारी के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं.