न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. बिहार विधानसभा में पेश विश्वास मत में नीतीश सरकार ने जीत हासिल कर ली है. जेडीयू-एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. बता दें, इससे पहले बिहार की सियासी हलचल में काफी उठापटक देखने को मिली थी.
हम राज्य के हित में काम करेंगे- नीतीश कुमार
सदन में पेश विश्वास प्रस्तावका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों के हित में हम विकास के कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम किसी का नुकसान नहीं करेंगे. इधर वाला आप सबका साथ देगा. जब भी कोई समस्या हो तो आकर मिलियेगा और हम आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे. हम सबका ख्याल रखेंगे. राज्य के हित में काम होगा. हम तीन लोग साथ रहेंगे और सभी साथ काम करेंगे.
नीतीश कुमार ने सदन में रखा विश्वास प्रस्ताव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रख दिया है.
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव पास
बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटा दिया गया है नीतीश सरकार की फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटने के लिए सदन में प्रस्ताव पास हो गया. इस प्रस्ताव पर वोटिंग की गई जिसमें स्पीकर के खिलाफ पक्ष में 125 जबकि विपक्ष में 112 वोट मिले.
प्रस्ताव के पास होते ही विपक्षी विधायकों ने सदन में हंगामा किया. इससे पहले विधानसभा की डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने पद संभाला. जिसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हुई. सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के पहले अवध बिहारी चौधरी ने कहा था कि मुझे स्पीकर पद से हटाए जाने की सूचना है. कानूनी रूप से यह सूचना सही है. अब सदन की कार्यवाही उपसभापति संभालेंगे.
आरजेडी के 3 विधायकों ने बदला अपना पाला
वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले लालू खेमें की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आरजेडी के तीन विधायकों ने अपना पाला बदलकर जेडीयू का साथ दिया है. विधानसभा में तीनों विधायक एनडीए विधायकों के साथ बैठे हुए नजर आए. इन विधायकों में चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के नाम शामिल है. इस बीच आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे है.
तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर बोला हमला
विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का मतदान खत्म होने तक सभी विधायक अपनी-अपनी सीटों पर ही बैठे रहें वर्ना वोटिंग अवैध मानी जाएगी. नीतीश सरकार में डीप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी ऑरिजिनल मां RJD है. तेजस्वी यादव ने कहा कि विजय सिन्हा ने तो इतिहार रच दिया है एक ही टर्म में वे नेता विरोधी दल के साथ स्पीकर और डिप्टी सीएम बन गए है. इसके लिए आपको शुभकामनाएं देना चाहते है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का इज्जत करते आए हैं करते रहेंगे. हमने इनके नेतृत्व वाली सरकार में काम किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें नीतीश कुमार ने पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमें यह कहा था कि BJP वाले ED-CBI लगाकर फंसाने का काम करते हैं. मगर अब ऐसा क्या हो गया कि उन्हें (नीतीश कुमार) को यह फैसला लेना पड़ा. आपने कहा था कि NDA को हमने इसलिए छोड़ा था क्योंकि वे हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. इसके साथ ही नीतीश जी ने यह भी कहा था कि हम सबका लक्ष्य एक ही है कि पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करना है.