न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के चमनपुरा इलाके में शनिवार रात एक जन्मदिन की पार्टी मातम में बदल गई, जब हर्ष फायरिंग के दौरान 10 साल की बच्ची रिया की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अभिनव ने बताया कि रिया अपने परिवार के साथ चमनपुरा में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी. यह पार्टी अखिलेश राम के पोते के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखी गई थी. इसी दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई और एक गोली सीधे रिया को जा लगी.
घटना के तुरंत बाद बच्ची को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया और हथियारों के साथ उसे हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि यह मामला गैरकानूनी हथियारों के उपयोग और लापरवाही से की गई हर्ष फायरिंग का है, जिसकी चपेट में आकर एक मासूम बच्ची की जान चली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिया की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव और आसपास के इलाकों में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक और गैरकानूनी परंपराओं पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है.