विकास कुमार गौतम/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन का आगाज हो चुका है.. बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को जाने माने एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. रिएलिटी शो को लेकर बिग बॉस के फैंस के बीच गजब की उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार शो की थीम कुछ अलग है. सीजन 3 में इस बार माजिक और मिसंटंरी साथ में डेविल और ऐ़जल का कॉनसेप्ट है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये निकल कर आ रही है. की ओटीटी सीजन 3 में पहली बार घर के अंदर फोन लाने की परमिशन है.. लेकिन बाहर की इन्फॉर्मेशन सिर्फ एक को मिलेगी जो जनता का एजेंट होगा.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में कुल 16 कटेंस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं जो यूट्यूब, सोशल मीडिया इंल्फ्लूयेंसर, सिरियल और पत्रकारिता जैसे क्षेत्र से बड़े धुरंधर शामिल हुए हैं. जिसमें वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित हैं, रणवीर शौरी हैं, यूपी की शिवानी कुमारी शो में आई हैं, टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने हॉट डांस के साथ शो में एंट्री ली है, विशाल पांडे हैं, लवकेश कटारिया भी शो में आए हैं.
बता दें कि लवकेश कटारिया ओटीटी बिग बॉस सीजन 2 के विनर एलविश यादव के सबसे अच्छे दोस्त हैं. एलविश यादव के हर ब्लॉग में कटारिया नजर आते ही हैं. दोनों दोस्तों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. एलविश यादव को जीतने के लिए लव कटारिया ने दिन रात एक कर दिया. एल्विश के समर्थन में कटारिया ने बड़े-बड़े शहरों में मीटअप जैसे प्रोग्राम रखा करते थे. इसी कारण एलविश की जीत भी हुई थी और एलविश यादव ने वाइल्ड कार्ड इंट्री बिगबॉस के घर में प्रवेश किये थे.
एलविश यादव बिग बॉस के इतिहास में पहला कंटेस्टेंट हैं जिसने वाइल्ड कार्ड होकर भी खिताब जिता है. लव कटारिया बिग बॉस के घर में जाते ही कहते हैं कि मेरे फॉलोअर्स कम हैं, लेकिन मेरे भाई और दोस्त एल्विश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो मुझे पसंद करते हैं. जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया भी कंटेस्टेंट के रुप में शो में पहुंचे हैं. 74 साल की शोभा डे भी शो में आईं हैं. साई केतन राव ,टैरो कार्ड रीडर मुनीषा भ, सना सुल्तान, अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका के साथ पहुंचे हैं, बॉक्सर नीरज गयोत, रैपर नेजी की हुई और पौलमी दास शो के कंटेस्टेंट हैं.
जानेमाने पत्रकार दीपक चौरसिया की बिग बॉस में इंट्री
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में दीपक चौरसिया की भी एंट्री हुई है. पत्रकार दीपक चौरसिया शो के कंटेस्टेंट नंबर 7 के तौर पर आए हैं. बता दें कि दीपक चौरसिया दशकों के अनुभव वाले जानमाने पत्रकार हैं. उन्होंने कई बड़े मीडिया हाउस में काम किया हैं. इतना ही नहीं दीपक चौरसिया विवादों से भी इनका गहरा नाता रहा है. शाहीनबाग विवाद मामला, इसके अलावा उन पर दारू पीकर लाइव करने, 10 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के एडिटेड और अश्लील वीडियो प्रसारित करने, यौन उत्पीड़न, जैसे कई आरोप लग चुके हैं.
ओटीटी सीजन 1 और सीजन 2 के विनर
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में दिव्या अग्रवाल ने विजेता की ट्रॉफी जीती थी. वहीं दूसरे सीजन में एल्विश यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. सीजन 2 में एलविश के सिस्टम ने सबको हैंग कर दिया था और युवाओं के मुंह पर सिस्टम, सिस्टम और सिस्टम ही हुआ करता था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि तीसरा सीजन कौन बाजी मारने वाला है.