Sunday, Aug 31 2025 | Time 00:35 Hrs(IST)
झारखंड


Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन लाभुकों को मिलेगी किस्त, जानें कहां फंसा है पेंच

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन लाभुकों को मिलेगी किस्त, जानें कहां फंसा है पेंच
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झामुमो को एक बार फिर से सत्ता में वापस आने में काफी मददगार साबित हुई थी. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया था कि इस योजना के तहत लाभुकों को हर महीने 2500 रुपए सम्मान राशि के तौर पर दी जाएगी. नए साल का पहला महीना यानी जनवरी खत्म हो गया. लेकिन अब भी लाभुकों के बैंक खाते में सम्मान राशि नहीं आई है. ऐसे में लाभुकों के बीच काफी परेशानी है.

 

लाभुक परेशान अधिकारी है शांत

नए साल का दूसरा महीना यानी फरवरी महिना चालू हो चुका है. मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर लाभुकों के बीच काफी परेशानी है. ऐसे में उनके द्वारा यह सवाल पूछे जा रहे है कि आखिर जनवरी महीने की किस्त कब मिलेगी. लेकिन लाभुकों के इस सवाल को लेकर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी इसके विलंब के कारण पर बोलने को तैयार नहीं है. उनके तरफ से यह भी नहीं बताया जा रहा है कि लाभुकों को आखिर जनवरी महीने की राशि कब मिलेगी. वह यह भी नहीं बता रहे है कि कितने लोगों को चिन्हित किया गया है जो अवैध तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे है.

 

कब मिलेगी सम्मान राशि?

मिली जानकारी के अनुसार लाभुकों की लिस्ट अपडेट करना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान पोर्टल में आई कई तकनीकी गड़बड़ी के कारण टेढ़ी खीर बन गई है. इसके अलावा तरह-तरह की गड़बड़ियां भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आई है. ऐसे में कई ऐसे लाभुक ऐसे भी है जिनका बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है. ऐसे में काफी वक़्त लग सकता है सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने में, ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि लाभुकों को 15 फरवरी तक किस्त जारी की जा सकती है. इसका कारण यह है कि झारखंड का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. अगर उससे पहले मामला ठीक नहीं हुआ तो सरकार को विपक्ष के तीखे सवाल झेलने होंगे. 

 


 
अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,