न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. ये बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को बंद करने का फैसला किया है. वहीं, अटारी बॉर्डर का चेकपोस्ट बंद किया जाएगा. पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद कर दिया जाएगा. वहीं, कल सभी राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
बैठक में लिए गए बड़े फैसले
- सिंधु जल समझौता रद्द
- पाकिस्तान को फिलहाल वीजा नहीं मिलेगा
- अटारी बॉर्डर का चेकपोस्ट बंद करने का फैसला
- पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद कर दिया जाएगा
- एक हफ्ते में पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है
- कल सभी राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई गई
- SAARC के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को मिली वीजा छूट को रद्द किया गया. इसके तहत भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया.
इधर कश्मीर में अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में मदद करने वाली जानकारी साझा करने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
खबर अपडेट की जा रही है...