झारखंडPosted at: मई 12, 2024 आलमगीर आलम को ED का समन, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाए गए ED दफ्तर
न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने 14 मई को समन भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए रांची के ED दफ्तर में बुलाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ED की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ से अधिक नगद बरामद किया गया था. इसी मामले में उन्हें समन किया गया है.
इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उसके सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया था. ED ने दावा किया था कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED के अनुसार इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. फिलहाल संजीव लाल और जहांगीर आलम ईडी की रिमांड पर हैं.