न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजनीति एक बार फिर ईडी की जांच के घेरे में आ गई हैं. सूत्रों के अनुसार, ईडी अगले सप्ताह से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी बेटी अंबा प्रसाद से रिमांड पर पूछताछ शुरू करने जा रही हैं. इस मामले में योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद समेत कई अन्य संदिग्धों को समन भेजा जाएगा.
ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले की कड़ी मानी जा रही हैं. जांच एजेंसी ने हाल ही में योगेंद्र साव के बेटे अंकित राज के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने पर छापेमारी की थी, जहां से 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. इस बरामदगी के बाद ईडी की कार्रवाई तेज हो गई हैं.