झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 राजकीयकृत मध्य विद्यालय घाघरा की 150 स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया
प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो ने स्कूल का मुआयना भी किया
पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा, प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय घाघरा में सोमवार को 8 वीं कक्षा के स्कूली छात्र छात्राओं के बीच 150 साईकिल का वितरण किया गया. प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो एवं स्कूल के प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में साइकिल बांटा गया. राजकीय मध्य विद्यालय सारंगों , राजकीयकृत उच्च विद्यालय ईचा एवं मध्य विद्यालय घाघरा सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच कल्याण पदाधिकारी के कर कमलों से साइकिल वितरण की शुरुवात की गई. इधर कल्याण पदाधिकारी महतो ने मध्य विद्यालय घाघरा में बन रहे मध्याह्न भोजन की भी जांच की. जांच में उन्होंने देखा कि हरी सब्जी, उबला हुवा अंडा सहित अन्य सामग्री बन रही थी. पूछे जाने पर बन रहे मध्याह्न भोजन को संतोषजनक बताया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य सदय प्रताप जायसवाल, बिजय कुमार सहित लाभुक शामिल थे.
यह भी पढ़ें: यूसिल के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉ कंचम आनंद राव पहुंचे जादूगोड़ा, यूनियन अध्यक्ष ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत