रिपोर्ट : अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिले के बुंडू अनुमंडल स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा भूमिका महतो ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रामगढ़ के स्कॉलर्स हाई में आयोजित सीबीएसई ईस्ट ज़ोन योगासन प्रतियोगिता में भूमिका ने बेहतरीन लचीलापन, संतुलन और योग कौशल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है.
भूमिका महतो, जो वर्तमान में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं, ने यह सफलता कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास के दम पर हासिल की है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई किया था, और इस बार लगातार दूसरे वर्ष चयनित होना उनके लिए और भी गर्व का क्षण है.
विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने कहा उनकी यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे बुंडू क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है.” उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय के योग शिक्षक बबलू महतो के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की सराहना की, जिन्होंने भूमिका की योग प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई.
विद्यालय परिवार, सहपाठियों और शिक्षकों ने भूमिका को मिठाई खिलाकर बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं.