राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मजदूर विरोधी, किसान विरोधी नीति एवं काले कानून के खिलाफ भारत बंद का मनोहरपुर मे मिलजुला असर रहा. बंद का असर मनोहरपुर लौह अयस्क खान चिरिया मे देखा गया. लौह अयस्क का उत्खनन व परिवहन कार्य प्रभावित रहा. बंद मे मजदूर काम करने खदान नहीं गए. जिसके चलते लौह अयस्क का उतखानान कार्य नहीं हुआ. इधर युनाईटेड मिनरल वर्कर्स युनियन के लोग मनोहरपुर साईंडिंग मे लाल झंदा के साथ बंद के समर्थन मे धरना प्रदर्शन कर लौह अयस्क का परिवहन बंद कार्य बंद करा दिया. युनाईटेड मिनरल वर्कर्स युनियन के धरना प्रदर्शन के चलते मनोहरपुर साईंडिंग मे लौह अयस्क से लदा दर्जनों वहां घंटों तक खड़ी रही. इससे पूर्व बंद को लेकर यूनियन वालों ने मनोहरपुर लौह अयस्क खान सेल बी० एस०एल० चिड़िया, और ठेका कंपनी मेसर्स नारायणी संस इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, के प्रबंदहक को 9जुलाई को बंद के साथ साथ पांचसूत्री मांगपात्र भी सौपा हैं. यूनियन का मांग हैं कि-
1. 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 (धार) लेबर कोड बनाने के खिलाफ.
2. मनोहरपुर लौह अयस्क खान चिडिया माईनर मजदुरों का पेमेन्ट स्लिप में ग्रेड अंकित किया जाए.
३. मजदूरों को गेट पास, परिचय पत्र, मेडिकल कार्ड, एवं कैन्टींग का सुविधा दिया जाए.
4 स्थायी प्रकृति के कार्यों में लगे ठेका मजदूरों को, स्थायी मजदूरों के सामान वेतन भुगतान सुनिश्चित की जाए.
5 स्थानीय बेरोजगार लड़कों को नौकरी दिया जाए.
मौके पर यूनियन के सचिव बुधराम सोय, करम सिंह पूर्ति, विश्वनाथ मुंदारी, चैतन्य सोय, मनोज लागूरी, पोरेस तर्टत, जानमसिंह होनहागा, लाखों मुंदा, बासु होनहागा, रामलाल कुम्हार, विधा बांड, आदि उपस्थित थे.