संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: डालटनगंज भंडारिया विधानसभा के विधायक आलोक कुमार चौरसिया के पूज्य बाबा, चौरसिया समाज के वरिष्ठतम और सम्मानित व्यक्ति शिव शंकर चौरसिया का आज दुःखद निधन हो गया. यह समाचार समाज के लिए अत्यंत शोकाकुल करने वाला है. स्वर्गीय शिव शंकर चौरसिया चौरसिया समाज के भिष्म पितामह के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने समाज की नींव रखने, संगठन को सशक्त करने तथा राजनीति में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई. स्वर्गीय अनिल चौरसिया ओर माननीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया को नेता बनाने वाले ओर नेतृत्व की राह दिखाने वाले,ओर उनके राजनीतिक गुरु,अभिभावक व मार्गदर्शक भी बने.
उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, अनुशासन और उच्च आदर्शों का प्रतीक रहा है. उनकी सोच और मूल्य हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.