संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड स्थित पिहरा में स्वर्गीय बलदेव साव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से राज्यसभा के सांसद आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह एवं स्व बलदेव साव के सुपुत्र सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश साव उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय बलदेव साव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर किया गया. बाद में लोगों ने मुख्यातिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर विचार व्यक्त करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा के द्वारा अलग झारखंड राज्य का निर्माण किया गया व बाबुलाल मरांडी पहले मुख्यमंत्री बनें उस समय उग्रवाद राज्य की सबसे बड़ी समस्या थी. उग्रवाद के कारण राज्य का समुचित विकास नही हो पा रहा था. बलदेव साव जैसे लोगों ने उग्रवाद का जमकर विरोध किया. उग्रवादियों ने आज के ही दिन 22 वर्ष पहले बलदेव साव की निर्मम हत्या कर दी. उग्रवादियों ने सोचा था कि बलदेव साव सरीखे लोगों को समाप्त करने के बाद हमारा सम्राज्य कायम रहेगा. लेकिन स्वर्गीय साव से प्रेरणा लेकर कई लोग उग्रवाद के खिलाफ उतर गए आज उनके बलिदान का परिणाम है. कि क्षेत्र से उग्रवाद का खात्मा हुआ है वहीं क्षेत्र का समुचित विकास भी हो सका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखण्ड सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फैल हो गया है पुलिस उग्रवादियों व अपराधियों को रोकने में असफल साबित हो रही है. हर तरफ़ हत्या, अपहरण,लूट हो रहा है सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्व बलदेव साव के सुपुत्र को पूरे झारखंड के लोग जानते हैं लेकिन आपसबों का प्रेम व अपनत्व उन्हें खिंच कर हर वर्ष यहां आने को विवश करता है.
स्व बलदेव साव के सुपुत्र सह भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा कि पिता जी से प्रेरणा लेकर मैं इस क्षेत्र में सेवा का कार्य करता रहा हूँ. उन्होंने कहा कि सांसद आदित्य साहू ने पिहरा के खेल प्रेमियों व ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मेरे अनुरोध पर पिहरा गांधी मैदान का सौंदर्यकर्ण के लिए 14 लाख रुपये दिए. इसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता की और से मैंने धन्यवाद देता हूं.
कार्यक्रम के उपरांत सैकड़ों महिला पुरुषों के बीच धोती साड़ी का वितरण व दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माल्डा मण्डल अध्यक्ष आनन्दी यादव एवं संचालन अरविंद गुप्ता ने किया. मौके पर अनिल वर्मा, राजेश जायसवाल, टुटुल दा, राजेश गुप्ता, विभूति नारायण, बिनोद साहू, गोविंद मण्डल, मनोज संघई, रामबाबू साव, सुनील रॉय, संजय साव, बिनोद साव, मनोज तुरी, प्रदीप शर्मा, टीनुपाल, चंदन कुमार, हीरालाल साव समेत कई लोग मौजूद थे.