अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: केबी कॉलेज, बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का मुख्य विषय "प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन: जल, भूजल की कमी और शहरीकरण" था. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने अपने उद्बोधन में कहा कि पानी की हर बूंद बेशकीमती है, और हम सभी को एक बेहतर भविष्य के लिए जल संसाधनों का संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, डा प्रभाकर कुमार, डा मधुरा केरकेट्टा, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, और सदन राम ने भी अपने-अपने विचार साझा किए.
इस सेमिनार में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, और निबंध के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया. इन गतिविधियों में आंचल कुमारी, कुमकुम कुमारी, जागृति कुमारी, मिलन गुप्ता, सार्थक डोमरिया, सुभाष चंद्र कुमार राम, आकांक्षा अग्रवाल, शहजादी सहगुफा, रिया कुमारी, सुनैना कुमारी, सोनू कुमार शर्मा, महजबी प्रवीण, उर्मिला कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, निशा कुमारी, और रक्षा कुमारी साव शामिल थे.
दस एनएसएस स्वयं सेवकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में पीयूष मंडल, सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, सुभाष चंद्र राम, सोनू कुमार शर्मा, जागृति कुमारी, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, कुमकुम कुमारी, और महजबी प्रवीण शामिल थे.