न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ दर्ज भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन देखने को मिला हैं. पुलिस ने RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया हैं. बताया जा रहा है कि वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. साथ ही इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया हैं.
यह कार्रवाई बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुई भगदड़ की घटना के सिलसिले में की गई हैं. फ्री पास के लिए जमा भीड़ अचानक बेकाबू हो गई थी, जिससे भगदड़ मच गई. इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी हैं.
पुलिस ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में RCB, DNA नेटवर्क्स (इवेंट कंपनी) और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है, जिनमें धारा 105 (हत्या न होते हुए भी जान लेने जैसा अपराध), धारा 125(12) (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), धारा 121 (अपराध में उकसावा), धारा 142 (अवैध जमावड़ा) और धारा 190 (अवैध जमावड़े में शामिल व्यक्ति की जवाबदेही) शामिल हैं.
CM सिद्धारमैया ने लिया था पुलिस पर एक्शन
इस मामले में इससे पहले सीएम सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे. बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था.
मुख्यमंत्री और RCB खिलाड़ियों पर भी शिकायत दर्ज
इस मामले में अधिवक्ता नटराजा शर्मा ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, KSCA के अधिकारी और RCB के खिलाड़ियों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं. उनका कहना है कि इन सभी ने कार्यक्रम के आयोजन और भीड़ प्रबंधन में घोर लापरवाही बरती, जिससे यह दुखद घटना हुई.