झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 स्टोन क्रेशर संचालक पियूष कुमार पर बेंगाबाद थाने में सीओ ने दर्ज कराया मामला
अवैध तरीके से उत्खनन पर हुई कार्रवाई
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद के मुंडहरी गांव में संचालित मेसर्स किशन दास डेवलवर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टोन क्रेशर को बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने सील किया. उन्होंने बताया फर्जी कागजात के साथ पत्थर का अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से चला रहे थे संचालक पियूष कुमार के खिलाफ बेंगाबाद थाना में एफआईआर दर्ज कराया है, पूरा मामला बेंगाबाद के मुंडहरी मौजा में संचालित मेसर्स किशन दास डेवलवर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टोन क्रेशर का है जिसके संचालक पियूष कुमार के द्वारा चलाया जा रहा है अवैध स्टोन क्रेशर के संचालक के ऊपर विधिसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और क्रेशर को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा डीसी-एसपी ने किया पर्यटन स्थल दनगद्दी का निरीक्षण